एग्जिट पोल के अनुमानों ने बढाई एनडीए की चिंता, महागठबंधन की बन सकती है सरकार

 एग्जिट पोल के अनुमानों ने बढाई एनडीए की चिंता, महागठबंधन की बन सकती है सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल अनुमानों में राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बढ़त ने राज्य खेमे की चिंता बढ़ा दी है|

असल नतीजे 10 नवम्बर को आएँगे| हालांकि, तब तक राजनीतिक दलों में परदे के पीछे आगे की संभावनाओं का विश्लेषण किया जाएगा|

एग्जिट पोल अनुमानों को देखते हुए स्पष्ट जनादेश आने का अनुमान है, लेकिन अगर मुकाबला बराबरी पर रहा तो जोड़-तोड़ की संभावना बनेगी| इसलिए अगले दो दिन सभी अपने-अपने तंत्र से अनुमानों का अध्ययन कर संपर्क संवाद करते रहेंगे| बिहार के चुनावी माहौल में रैलियों को देखते हुए एनडीए नेताओं को यह अंदाजा था कि इस बार का चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण है|

सबसे ज्यादा दिक्कत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में सभाओं के माहौल को लेकर रही| यही वजह है कि नीतीश कुमार को आखिरी चरण के मतदान के पहले कहना पड़ा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है|

संबंधित खबर -