बंगाल मंत्रीमंडल का विस्तार, 18 नये चेहरे शामिल

 बंगाल मंत्रीमंडल का विस्तार, 18 नये चेहरे शामिल

Kolkata: New ministers after being sworn-in by West Bengal Governor Jagdeep Dhankar (unseen) during a ceremony at Raj Bhavan, in Kolkata, Monday, May 10, 2021. (PTI Photo/Swapan Mahapatra)(PTI05_10_2021_000040B)

बंगाल चुनाव के बाद ममता बनर्जी में सरकार का विस्तार करना ही शुरू कर दिया है. सोमवार को सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के 43 नेताओं को शपथ दिलाई गयी. इस मंत्रीमंडल में ममता बनर्जी ने उलटफेर करते हुए 18 नए चेहरों को शामिल किया गया है.

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. सोमवार को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी. राज्य के 43 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी सहित कई नए चेहरों को मौका देते हुए उन्हें कार्यभार सौंपा गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी की इस टीम में 25 पुराने और 18 नए चेहरे शामिल हैं. इन 43 में से नौ विधायकों ने बतौर राज्यमंत्री शपथ ली. अमित मित्रा और दो अन्य विधायकों ने वर्चुअली शपथ ली. मित्रा की तबीयत ठीक नहीं है.

राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सुबह थ्रोन हॉल में इन नए विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही नवनिर्वाचित सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक दोपहर 3 बजे होनी है, जो शुरू होने ही वाली है. ममता बनर्जी की नई कैबिनेट में अनुभवी सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, सुजीत बोस, चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पांजा मंत्री के रूप में वापसी की है. इसके अलावा मानस भुइयां को भी कैबिनेट टीम में जगह मिली. भुईयां राज्यसभा सांसद थे और इस बार विधानसभा चुनाव लड़े थे.

संबंधित खबर -