विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा इसी महीने में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, अक्टूबर में पिक पर

 विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा इसी महीने में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, अक्टूबर में पिक पर

देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इसी महीने अगस्त में तीसरी लहर शुरू होगी। इसके साथ ही बताया गया है कि इस दौरान रोजाना कोरोना संक्रमण के एक लाख मामले आ सकते हैं। बहुत खराब स्थिति में यह संख्या डेढ़ लाख प्रतिदिन तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्टूबर में अपने पीक पर जा सकती है।

वही, हैदराबाद और कानपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में किए गए शोध में यह दावा किया गया है कि अक्टूबर में तीसरी लहर का प्रकोप चरम पर पहुंच सकती हैं।विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब हो सकती है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार विद्यासागर ने एक ईमेल में बताया कि केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के चलते स्थिति फिर गंभीर हो सकती है हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि कोविड -19 की तीसरी लहर, इसी साल आई दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी।

संबंधित खबर -