राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर धमाका

 राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर धमाका

शुक्रवार की शाम को इजराइली दूतावास के बाहर राजधानी दिल्ली में आइइडी विस्फोट हुआ।

इस आइइडी विस्फोट में हालांकि हताहत की कोई खबर नहीं है। कुछ कारें इस विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई है। किसी ने सनसनी फैलाने के लिए यह षरारत की है, प्रारंभिक जांच से ऐसी आषंका जतायी जा रही है। आइइडी धमाका के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही है। विस्फोट के जगह के आस पास को सील कर दिया गया है। इस आइइडी विस्फोट को आंतकी हमला इजराइली ने माना है। विस्फोट की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। इस आइइडी धमाके के बाद देष के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, एयरपोर्टो पर सुरक्षा की निगरानी बढ़ा दी गयी है तथा सभी इकाइयों को सीआइएसएफ ने अलर्ट पर रहने को कहा है। दिल्ली पुलिस इस आइइडी विस्फोट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस विस्फोटक की जांच पुलिस की विषेष सेल टीम कर रही है।
गत् शुक्रवार को जहां पर इजराइली दूतावास के बाहर धमाका हुआ उससे लगभग दो किमी दूर एक कार्यक्रम विजय चैक पर बीटिंग द रिट्रीट चल रही थी। इस विजय चैक कार्यक्रम में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री समेत लोस अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे।
गृहमंत्री अमित षाह को विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी। गृहमंत्री अमित षाह ने जांच के लिए पुलिस को सभी आवष्यक कदम उठाने का निर्देष दिया है।

संबंधित खबर -