गायक पंकज उधास के निधन पर CM नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा…

 गायक पंकज उधास के निधन पर CM नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा…

मशहूर गायक पंकज उधास ने आज सोमवार यानी 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली । करीबियों के अनुसार कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था । सोमवार की सुबह 11 बजे मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।

नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, “पंकज उधास ने एक कुशल गजल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई । उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था । पंकज उधास ने कई फिल्मों में भी गायक के रूप में अपनी आवाज दी । उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी । पंकज उधास के निधन से भारतीय संगीत एवं फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर-शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है ।”

वही पंकज उधास के निधन पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने शोक प्रकट किया । उन्होंने लिखा, “रेशमी आवाज के मालिक, मशहूर गजल गायक, मेरे मित्र पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है । मेरे एक बार कहने पर पंकज उधास जी का किशनगंज भी आना हुआ था और भागलपुर भी । उनके चले जाने से पूरा देश मायूस है । पंकज उधास जी के निधन से संगीत जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है । उनके सभी प्रशंसकों से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुआ कर रहा हूं कि पुण्यात्मा को शांति मिले । विनम्र श्रद्धांजलि ।”

संबंधित खबर -