बिहार के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय दिया धरना
दरभंगा में कल गुरुवार को 11वें दिन लहरिया सराय अवस्थित पोलो मैदान में बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया जिसमें जिला भर से डीलरों की उपस्थित देखने को मिली।
आपको बता दें संघ के जिला अध्यक्ष श्री विनोदानंद झा और महामंत्री राजीव कुमार चौधरी उर्फ फूल बाबू चौधरी ने मीडिया को बताया कि जब तक हमारी आठ सूत्री मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारी मांगे हैं गुजरात सरकार के तर्ज पर 30 हजार रुपया मानदेय देने, दिल्ली सरकार व हरियाना सरकार के तर्ज पर 200 रुपया डीलर्स मार्जिन मनी देने ।
अनुकम्पा मे 58 वर्ष की उम्र सीमा समाप्त कर पूर्व मी भाँति अनुकम्पा लागु करने, सप्ताहिक छुट्टी, निलम्बन प्रक्रिया लागु करने, खाद्यान्न आवंटन को कराकर वरावर समानुपातिक करने, सहीत सभी 4 सुत्री माँग के सम्बन्ध मे छाया प्रति का अनुलग्नक कागजातो को बारीकी से देखा गया है।