रिपब्लिक समेत तीन चैनल फर्जी टीआरपी खरीद रहें
मुंबई पुलिस ने टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) से छेड़छाड़ करने वालों के गिरोह का गुरुवार को पर्दाफाश किया है | पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीदते और बढ़वाते थे | इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है |
पुलिस कमिश्नर ने कहा , सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है | रिपब्लिक के प्रमोटर और निदेशक के खिलाफ जांच की जा रही है | हिरासत में लिए गए लोगों ने माना है कि चैनल टीआरपी बदलवाते हैं |
उन्होंने कहा कि इसमें रिपब्लिक टीवी में काम करने वाले , प्रमोटर और निदेशक वके शामिल होने की आशंका है, विज्ञापनदाताओ से भी पूछा जाएगा कि उन पर कोई दबाव तो नहीं था |
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि आरोप झूठे
Rएपुब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर के आरोप झूटे हैं , क्यूंकि हमने सुशांत केस में उनकी जांच पर सवाल उठाए | पालघर केस हो , सुशांत मामला या कोई और मामला हमारी रिपोर्टिंग के चलते ये कदम उठाया गया है , रिपब्लिक टीवी उनपर आपराधिक मानहानि का केस करेगा | गोस्वामी ने कहा, “बीएआरसी की किसी रिपोर्ट में रिपब्लिक टीवी का ज़िक्र नहीं है , पुलिस आयुक्त को माफ़ी मांगनी चाहिए |”