कोरोना की मार, मशहूर संगीतकार श्रवण का हुआ निधन
मशहूर संगीतकारों की जोड़ी का एक हिस्सा और म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर (Shravan Rathore) का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया. श्रवण को 2 दिन पहले ही गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. श्रवण कोरोना वायरस से ग्रसित थे.
कोरोना महामारी का संकट अब विकट और प्रलयकारी होता जा रहा है. कोरोना का साया बॉलीवुड में इस कदर फैला है कि अब कोई भी कलाकार इसके आतंक से अछूता नहीं है. बड़े दिग्गज कलाकारों को कोरोना हो चुका है और उसमें से कई ठीक भी हो चुके हैं. ऐसे में यह एक बेहद दुखद खबर है, जिसने संगीत की दुनिया को एक अपूरणीय क्षति दे दी है. नदीम श्रवण के नाम से जानी जाने वाली हिट जोड़ी में से एक सितारा आज दुनिया छोड़ कर चला गया. कोरोना वायरस से उनकी मौत हो गयी.
श्रवण के निधन की पुष्टि फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर की है, जिन्होंने उनके साथ 1998 की फिल्म महाराजा में साथ काम किया था.
आपको बता दें कि 90 के दशक में श्रवण राठौर और नदीम सैफी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर संगीतकारों में गिने जाते थे. दोनों कि जोड़ी ने साथ मिलकर कई सुपर हिट गाने दिए हैं. आशिकी, साजन, दीवाना, राजा हिंदुस्तानी जैसी शानदार फिल्मों के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी वो दोनों जीत चुके है. जब श्रवण कोरोना संक्रमित पाए गए थे तब नदीम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सभी से उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने के लिए कहा था.