जाने माने सिंगर व अभिनेता गुंजन सिंह का नया गाना “वृद्धा आश्रम” रिलीज़
इस गाने के माध्यम से समाज क़ो एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश
पटना /02 सितंबर 2023: गुंजन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन गायक और अभिनेताओं में से एक हैं।गुंजन सिंह ने अपने कैरियर की शुरुआत एक गायक के रूप में आरम्भ किया था। वर्ष 2013 में एक भक्ति एल्बम के साथ अपने सिंगिंग करियर का आरंभ किया था और उन्होंने अगले कई वर्षों तक भोजपुरी और मगधी में गाना-गाना जारी रखा I
गुंजन सिंह को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि करीब 10 वर्ष पूर्व उनकी रिलीज एक भोजपुरी गाना से मिला, जिसका बोल था ‘चुम्मा मांगे मास्टरवा’ । इस गाने में राजू भाई और निशा सिंह ने अभिनय किया था I यह सॉन्ग काफी सुपर डुपर हिट हुआ था और इस गाने के बाद गुंजन सिंह भोजपुरी के स्टार गायकों में गिने जाने लगे।
भोजपुरी के अभिनेता और सिंगर गुंजन सिंह का नया गाना “वृद्धा आश्रम” आज रिलीज़ हो गया है। इस गाने को आश्रय ओल्ड एज होम में रह रहे लोगों के बीच रिलीज किया गया, इस अवसर पर गुंजन सिंह के साथ जाने माने अभिनेता राज भाई भी उपस्थित थे I इस अवसर पर गुंजन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ओल्ड एज होम समाज की हकीकत है। पश्चिम संस्कृति को फॉलो कर लोग आज अपने बूढ़े मां बाप को ओल्ड एज होम में भेजते देते हैं और खुद ऐस मौज की जिंदगी जी रहे होते हैं I जो मां बाप अपने बच्चों को पढाने लिखाने में अपना सर्वस्व लुटा देते हैं, वैसे मां-बाप को आजकल के बच्चे वृद्ध आश्रम छोड़ जाते हैं I
ऐसे समय में भले उनके बेटे उन्हें भूल गए, लेकिन हम उन बूढ़े मां बाप के लिए आगे आएं और उनकी मदद करें। और इसकी शुरुआत हमने कर दी है, इन लोगों की मदद करने के लिए ही मैंने यह गाना गाया और इसे रिलीज किया है I आपको बता दूं कि इस गाने से जो भी कमाई होगी,वह सब ओल्ड एज होम में रह वृद्धिजनों की मदद में लगाई जाएगी I अमन अलबेला द्वारा लिखित गुंजन सिंह का यह गाना बेहद मार्मिक है और सीधा आपके दिल क़ो छू जाएगा I आप लोग भी इस गाना को सुनिये और ओल्ड एज होम में रह रहे वृद्धिजनों की सहायता करने में सहभागी बने। सांग का लिंक नीचे दिया गया हैं इसके साथ ही लोगों के बीच यह सांग सकारात्मक संदेश भी दे रहा हैं I