संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई विदाई, PM नरेन्द्र मोदी सहित दोनों सदनों के सदस्य मौजूद

 संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई विदाई, PM नरेन्द्र मोदी सहित दोनों सदनों के सदस्य मौजूद

नई दिल्ली: 23 जुलाई, शनिवार को देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संसद में विदाई दी गई। अपने अंतिम संबोधन में निर्वतमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नागरिकों के साथ-साथ सभी सांसदों के प्रति आभार प्रकट किया। दोनों सदनों की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित विदाई समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायूड, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थेI

आपको बता दें कि देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में 25 जुलाई 2017 को शपथ लेने वाले रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को यानी आज पूरा हो रहा है। ऐसे में उनके कार्यकाल के अंतिम दिन की पूर्व संध्या पर संसद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। निर्वतमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन हुआ। जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को स्मृति चिन्ह भेंट किएI

लोकसभा स्पीकर के संबोधन के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद में विदाई भाषण दिया। अपने विदाई भाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए देश के नागरिकों के हमेशा आभारी रहेंगे। 5 साल पहले, मैंने यहां सेंट्रल हॉल में भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। सांसद होने के नाते आप सभी का लोकतंत्र के मंदिर में विशिष्ट स्थान है और मेरे दिल में सभी सांसदों के लिए खास जगह है।

वही,25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू देश की 15 वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी l

संबंधित खबर -