फरीदाबाद में किसानों ने जलाई नए कृषि कानूनों की प्रतियां, MSP को कानून बनाने पर अडिग

नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-12 में इकट्ठे होकर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कानूनों को रद्द करने की मांग की। किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने की मांग भी दोहराई। किसानों ने विधायक नयनपाल रावत की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने बातचीत के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।

जानकारी के अनुसार, केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध अब भी बरकरार है। कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 49वें दिन भी जारी है। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगें मानने की अपील की है। वहीं सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होगा, लेकिन संशोधन संभव है।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n