किसान आंदोलन हुआ समाप्त, किसान नेता राकेश टिकैत ने झंडा दिखाकर किसानों को किया रवाना

 किसान आंदोलन हुआ  समाप्त, किसान नेता राकेश टिकैत ने झंडा दिखाकर किसानों को किया रवाना

किसान आंदोलन खत्म हो चुका है। किसानों ने दिल्ली बॉर्डर से अपना समेत कर घर के लिए तैयार हैं। किसानों के लगाए टेंट उखाड़े जा रहे हैं। उनके समान ट्रैक्टर और ट्रकों पर लादा जा रहा है। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने झंडा दिखाकर आज किसानों को घर के लिए रवाना किया। सिंघु बॉर्डर से किसान झूमते-गाते हुए निकल रहे हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।

वीडियो में किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर जा रहें हैं। इन किसानों के गले में फूल-माला भी दिखाई दे रही है। ट्रालियों में गाना बज रहा है। एक के बाद एक ट्रैक्टर कतार में निकलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर कहा लोगों ने सिंघु बॉर्डर को खाली करना शुरू कर दिया है। कल सुबह 8 बजे तक काफी इलाका खाली हो जाएगा। इसे पूरी तरह से खाली होने में करीब एक हफ्ते का समय लग सकता है।

इसके अलावा, राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि वह खुद बॉर्डर से 15 दिसंबर को हट जाएंगे। उन्होंने कहा किसान आंदोलन के दौरान जितने भी लोगों ने हमारा साथ दिया है, हम सभी से बात करेंगे और मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों का आभार भी जताया।

संबंधित खबर -