भारत में आज किसानों का आन्दोलन, पंजाब के उत्तर रेलवे ने रद्द की ट्रेनें

 भारत में आज किसानों का आन्दोलन, पंजाब के उत्तर रेलवे ने रद्द की ट्रेनें

पंजाब में, किसानों द्वारा कृषि बिलों के खिलाफ छिड़े आन्दोलन के कारण, उत्तर रेलवे द्वारा संचालित कुछ ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है | यह जानकारी की ज़ोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा सांझा की गयी |

कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द 25 सितम्बर को 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है| इसी वजह से 27651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस भी 27 सितम्बर को रद्द रहेगी | 02058/02057 नई दिल्ली – 25 सितम्बर को शुरू होने वाली ऊना हिमाचल विशेष ट्रेन यात्रा को चंडीगढ़ से छोटी-छोटी जगह पर समाप्त किया जाएगा |

संबंधित खबर -