बेगूसराय में यूरिया की किल्लत को लेकर किसान परेशान, रबि फसल के लिए सख्त जरुरत
बेगूसराय में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है I किसानों को खेतों में पटवन के बाद यूरिया देने की सख्त जरूरत हो रही है, लेकिन जरूरत के हिसाब से जिले में यूरिया का आवंटन नहीं होने से किसान परेशान है I बता दें जिले में 10 हजार से अधिक मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत है, लेकिन अभी मात्र 2052 मीट्रिक टन ही यूरिया उपलब्ध हो पायी है I इससे किसानों को यूरिया के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है I
आपको बता दें रबी फसल को सिचाई के बाद बेहतर उपज के लिए यूरिया की आवश्यकता होती है, लेकिन बाजार में यूरिया का आभाव है I जिले में यूरिया की कमी होने के कारण बाजार में कुछ दुकानदारों के द्वारा मनमाने रेट में बेचा जा रहा है I बेगूसराय जिले के भगवानपुर में रबि फसल के लिए यूरिया खाद की किल्लत किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया है I
बताया जा रहा है रबी फसल सिंचाई के बाद किसान यूरिया खाद के लिए बाजार सहित प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन का चक्कर काट रहे हैं I तमाम तरह के विभागीय दावे के बाद भी किसानों को जरूरत के अनुसार यूरिया खाद नहीं मिल रही है I जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में करीब चार हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं एवं करीब डेढ़ हजार हेक्टेयर में सरसों, मक्का, आलू, चना व मसूर आदि फसल की खेती की गयी है I