दानापुर के यदुवंषी नगर में सेना बहाली के नाम पर ठगने वाले पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया गया

 दानापुर के यदुवंषी नगर में सेना बहाली के नाम पर ठगने वाले पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया गया


गत् सोमवार को ठगी करने वाले गिरोह जो सिपाही व अन्य विभागों में बहाली के नाम पर लोगों से ठगी करता था, पुलिस टीम ने इस गिरोह में शामिल पिता व पुत्र को दानापुर के यदुवंषी नगर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, तीन ब्लैक चेक एसीबीआइ का, सिपाही भर्ती बोडे के प्रवेष पत्र, पचपन हजार नकद तथा अभ्र्थियों से पैसे लेने के लिए नोटबुक पुलिस टीम ने बरामद किया गया है। सिटी एसपी अषोक मिश्रा ने मिडिया से कहा कि डुमरांव थाना के अंतर्गत लखन डेहरा निवासी ज्ञान प्रकाष ने यदुवंषी नगर निवासी सुरेंद्र यादव व उनके पुत्र भूपेंद्र यादव के खिलाफ स्थानीय थाना में साढ़े चार लाख रूपये सिपाही बहाली के नाम पर ठगी करने का आरोप दर्ज किया था।


एएसपी विनीत कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा के नेतृत्व में टीम गठित कर इस ठगी मामले में बीती रात सुरेंद्र यादव व भूपेंद्र यादव के यहां छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिवक्ता के पास मुंषी का काम सुरेंद्र यादव करता था। सिटी एसपी ने कहा कि दोनों पिता व पुत्र ने सेना में बहाली करवाने के नाम पर एक लाख से पांच लाख तक की वसूली करता था। उन्होंने आगे बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार पिता व पुत्र से पुछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -