शादी के दिन पिता की मौत, रिश्तेदार व मोहल्लेवासियों ने गमगीन भरे माहौल में शादी संपन्न कराई

 शादी के दिन पिता की मौत, रिश्तेदार व मोहल्लेवासियों ने गमगीन भरे माहौल में शादी संपन्न कराई

बिहार के भोजपुर जिले में शादी के दिन सुबह में ही लड़की के पिता की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। इसके बावजूद रिश्तेदार व मोहल्लेवासियों ने मृतक अरविंद लाल की बेटी की शादी गमगीन भरे माहौल में देर रात संपन्न कराई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिन शुक्रवार की सुबह में हादसे के उपरांत रिश्तेदार व मोहल्लेवासियों की सहमति से दूल्हा मुकेश लाल यूपी के सेवराई से पांच बारतियों के साथ रात में आये। लड़की की शादी गुप्ता मंडी स्थित धर्मशाला में संपन्न कराई गई।
कन्यादान लड़की का मामा और मामी के द्वारा किया गया। शादी का कार्यक्रम शनिवार देर रात तीन बजे तक संपन्न हो गया। आपको बता दें कि शादी की अन्य रस्मों हल्दी और तिलकोत्सव 28 अप्रैल को किया गया था, तथा तीस अप्रैल को शादी की तिथि पहले से ही तय की गयी थी, शादी के दिन ही ट्रेन हादसे में लड़की के पिता की सुबह में मौत हो गई।
हादसे में लड़की के पिता की मौत से घर में कोहराम मच गया। पत्नी सुमन देवी की तबीयत बिगड़ने लगी उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में ईलाज कराया गया। शादी के दिन देर रात रिश्तेदार व मोहल्लेवासियों की सहमति से बारात आई लेकिन मां होष में नहीं होने के वजह से अपनी बेटी की शादी और न ही बिदाई देख पाई।
पिता की मौत से गम के कारण शादी के दौरान रेशमा कुमारी चार-पांच बार बेहोश हो गई। इस दरम्यान् रिश्तेदार एवं मोहल्लेवासियों की महिलाओं ने संभाला। शादी संपन्न कराने में वार्ड पार्षद सुजीत कुमार चौरसिया, उमाषंकर केसरी, बिट्टू कुमार, बिहारी प्रसाद, मुन्ना केसरी, सोनू कुमार ने काफी सहयोग करने का काम किया। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -