चीन में कोरोना का खौफ, बंद होने लगे मॉल-हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, फिर कहर ढाएगी महामारी!

 चीन में कोरोना का खौफ, बंद होने लगे मॉल-हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, फिर कहर ढाएगी महामारी!

चीन में कोरोना महामारी के आउटब्रेक के मद्देनजर प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. राजधानी बीजिंग में प्रशासन ने कई मॉल और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है. लोगों को अकारण बाहर न घूमने की ताकीद कर दी गई है. दरअसल बीते साल कोरोना महामारी के पहले आउटब्रेक के बाद से ही चीन सख्त नियमों का सहारा लेता रहा है. दुनिया के सबसे सख्त लॉकडाउन चीन में ही लगाए गए हैं. हालांकि इसके बावजूद कई बार महामारी पैर पसार चुकी है.

ad desi salsa

बीजिंग में गुरुवार को कोरोना के 6 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक जो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की जा चुकी है. साथ ही जिस-जिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में संक्रमित मरीज मिले हैं, उन जगहों को सील कर दिया गया है.

संबंधित खबर -