देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, केरल सरकार ने लगाया, 31 जुलाई से एक अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन
देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच केरल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने आज रविकार 31 जुलाई से एक अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया। राज्य में लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को ही खुले रहने की अनुमति दी गई है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि बीते दिन शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 20 हजार 624 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 33,90,761 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 16,781 तक पहुंच गई है।
केरल में आज यानी 1 अगस्त को भी कंप्लीट लॉकडाउन है। 1.54 लाख के सक्रिय मामलों के साथ केरल देश में कुल सक्रिय मामलों में 37.1 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। पिछले 7 दिनों में यहां 1.41 की वृद्धि देखी गई है। राज्य में प्रतिदिन औसतन 17,443 मामले सामने आ रहे हैं।केरल में बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एस के सिंह की अध्यक्षता में छह सदस्यों की एक टीम भेजी है। केरल में बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एस के सिंह की अध्यक्षता में छह सदस्यों की एक टीम भेजी है।