Festival Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नई दिल्ली समेत कई शहरों के लिए आज से चलेंगी ये ट्रेनें

 Festival Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नई दिल्ली समेत कई शहरों के लिए आज से चलेंगी ये ट्रेनें

बिहार के बाहर जो लोग काम कर रहे हैं और छठ-दीपावली में घर आने के बाद वापस जाना चाहते हैं तो उनके लिए रेलवे की ओर से बड़ी राहत दी गई है I आज सोमवार से पटना, दानापुर, सहरसा समेत कई जगहों से दूसरे शहरों के लिए 27 स्पेशल ट्रेनें चलने जा रही हैं I बीते रविवार (10 नवंबर) को ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है I

आपको बता दें अक्सर छठ पूजा से पहले काफी संख्या में लोग अपने घर आते हैं I जब वे वापस काम पर जाना चाहते हैं तो ट्रेनों में टिकट नहीं मिलता है I ऐसे में इन यात्रियों को रेलवे की ओर बड़ी सौगात मिली है I रेलवे की ओर से कहा गया है कि सबसे अधिक दानापुर से 10 ट्रेनें चलेंगी I वहीं पटना से छह, बरौनी से तीन, मुजफ्फरपुर से दो, और दरभंगा से दो ट्रेन चलेगी I गया, सीतामढ़ी, राजगीर और सहरसा से एक-एक स्पेशल ट्रेन आज से चलाई जाएगी I

देखें आज से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ट्रेन नंबर 09804: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21 बजकर 30 मिनट पर कोटा के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 07648: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 8:00 बजे सिकंदराबाद के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 03251: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15 बजे एस एम भी बेंगलुरु के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 09458: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 09064: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11 बजे भेस्तान के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 07420: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 23 बजकर 45 मिनट पर सिकंदराबाद के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 01144: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 21 बजकर 30 मिनट पर लोकमान्य तिलक के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 01482: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 06 बजकर 30 मिनट पर पुणे के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 01154: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 10 बजे मनमाड के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 01206: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 05 बजकर 30 मिनट पर पुणे के लिए चलेगी. 
ट्रेन नंबर 03215: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 12 बजकर 10 मिनट पर थावे के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 02393: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 20 बजकर 10 मिनट पर नई दिल्ली के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 03253: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 15 बजे सिकंदराबाद के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 06086: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 23 बजकर 45 मिनट पर एरणाकुलम के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 03124: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 12 बजकर 15 मिनट पर कोलकाता के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 02251: यह स्पेशल ट्रेन पटना से 07 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 02563: यह स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से 07 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 04138: यह स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से 09 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 04061: यह स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से 08 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 05219: यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 18 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 05283: यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 06 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 05269: यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 06 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 09466: यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 03 बजे अहमदाबाद के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 02397: यह स्पेशल ट्रेन गया से 14 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 09422: यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 16 बजे साबरमती के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 04031: यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से 13 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी.
ट्रेन नंबर 03282: यह स्पेशल ट्रेन राजगीर से 02 बजकर 24 मिनट पर नवादा होते हुए भागलपुर के लिए चलेगी.

संबंधित खबर -