मुम्बई के मॉल में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, दो दमकल कर्मी हुए घायल

 मुम्बई के मॉल में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, दो दमकल कर्मी हुए घायल

मुम्बई के नागपाड़ा में सिटी सेंटर मॉल में लगी भीषण आग पर बीती रात से काबू पाने की कोशिश जारी है| कई घंटों की कड़ी म्हणत के बाद भी आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है| मुम्बई फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल 5 की आग घोषित की है| आग पर काबू पाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए हैं| घायल दमकल कर्मियों में से एक का नाम शमराव जालान बंजारा और दुसरे का नाम रमेश प्रभाकर है| दोनों घायलों को जेजे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है| फ़िलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई गयी है|

मॉल के अन्दर देर रात एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरे मॉल को अपनी गिरफ्त में ले लिया है| बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय मॉल में करीब 200 से 300 लोग मौजूद थे|

संबंधित खबर -