बारात में मछली के मुड़ा/सिर नहीं परोसने पर बारातियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट,11 जख्मी

 बारात में मछली के मुड़ा/सिर नहीं परोसने पर बारातियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट,11 जख्मी

बिहार में गोपालगंज जिले के एक बारात में मछली का मुड़ा/सिर नहीं परोसने पर बारातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुआ। इस मारपीट में 11 लोग जख्मी हो गए।सभी जख्मियों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह घटना जिले के भोरे थाना क्षेत्र के भटवलिया की है। जहां भोरे के सिसई टोला में छठू गोंड की बेटी की बारात आई थी।

बारात उचकागांव से आई थी। बारात में बारातियों को मछली चावल परोसा जा रहा था। तभी इसी बीच कुछ बारातियों ने मछली का मुड़ा/ सिर का मांग किया। लेकिन मछली का मुड़ा खत्म हो गया था जिसके कारण उन्हें नही परोसा गया। जिसको लेकर बारातियों ने मछली परोस रहे ग्रामीणों से कहासुनी करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। उसके बाद बारातियों और ग्रामीणों में जमकर मारपीट हुआ। जिसमे 11 लोग जख्मी हो गए।

पढ़िए: देश में कहाँ बन गया है कोरोना माता का मंदिर

उसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया और जख्मियों के इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस दोनो पक्षों के बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले 8 मई को भी उचकागांव में आई एक बारात में मुर्गे के पीस के साथ लिट्टी को लेकर गोली चली थी।

संबंधित खबर -