फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण वास्तविकता के हैं बहुत करीब
फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण में बाल रामकृष्ण गदाई के किरदार में अभ्यांश,किशोर गदाई सुहान,साधक रामकृष्ण अमरकांत राय एवं जगतगुरू श्री रामकृष्ण के किरदार में गजानंद पाठक नजर आएंगे।
वहीं मां सारदा श्रेष्ठा,स्वामी विवेकानन्द मुकेश राम प्रजापति,मास्टर महाशय मनोज पांडेय,पिता खुदीराम दीपक घोष, हलधारी पंडित अजीत अरोरा, माथुर बाबू संजय तिवारी , मां चंद्रमणि चंचला राय , ह्रदय त्रिदेव,हाजरा प्रसांत कुमार पांडेय, बंकिमचंद्र पुरुषोत्तम कुमार,गुरू तोतापुरी प्रदीप कुमार साहू।
फ़िल्म की कहानी श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्यों द्वारा लिखित पुस्तकों श्री रामकृष्ण वचनामृत एवं श्री रामकृष्ण लीलाप्रसांग से ली गई है।फिल्म के गाने स्वामी विवेकानंद द्वारा गाए बांग्ला गानों का हिंदी रचनानुवाद कर प्रस्तुत किया गया है।गानों को आवाज दिया है भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर ने।
संगीत अजय मिश्रा का है। छायांकन राहुल पाठक का है निर्देशक बिमल कुमार मिश्र है और निर्माता गजानंद पाठक।फिल्म में अभिनय एवं कहानी श्री रामाकृष्ण परमहंस के वास्तविक स्वरूप को प्रकट करता है।