DPO, दो BEO, मुखिया और चार पंचायत सचिव व एचएम पर FIR दर्ज, फरार शिक्षक के नाम पर किया था लाखों से अधिक का भुगतान

मोतिहारी: आर्थिक अपराध इकाई पटना और डीएम मोतिहारी के निर्देश पर फर्जी तरीके से 12 लाख रुपया एक शिक्षक का वेतन भुगतान करने मामले में पहाडपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपर समाहर्ता जिला आपदा व अपर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के संयुक्त आवेदन पर तत्कालीन डीपीओ स्थापना ,तत्कालीन दो बीईओ,परसौनी पंचायत के तत्कालीन मुखिया,एचएम,शिक्षक व चार पंचायत सचिव पर फर्जी तरीके बिना कार्य किये शिक्षक का 12 लाख रुपया वेतन भुगतान कर वितीय अनियमितता करने का आरोप है।पहाडपुर थाना पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुट गई है।वहीं डीएम के द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

मामला पहाडपुर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमवा का बताया जा है। पहाडपुर बीडीओ के जांच प्रतिवेदन पर करवाई की गई है। आवेदक सुरेंद्र महतो द्वारा आर्थिक अपराध इकाई पटना व डीएम मोतिहारी को आवेदन देकर शिक्षक प्रेमचन्द्र राम बिना स्कूल किये 2014 से 2020 तक का फर्जी तरीके से वेतन का 12 लाख रुपया बीईओ,डीपीओ,एचएम,व नियोजन इकाई से मिलकर कर लेने की शिकायत दर्ज कराया गया था।