पटना राजीवनगर में हुए बवाल मामले में जाप प्रमुख पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लगा ये आरोप
पटना के राजीव नगर में हुए बवाल मामले में जाप प्रमुख पप्पू यादव के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है। पुलिस ने जाप प्रमुख पप्पू यादव पर धारा 144 का उल्लंघन व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। आज सोमवार को नेपाली नगर मोड़ पर चक्का जाम कर JCB रोकने की कोशिश की गई । SSP ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।
इतना ही नहीं, इस मामले में गिरफ्तार 26 आरोपियों को पुलिस जेल भेजेगी। गिरफ्तार आरोपियों में दीघा भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह व सचिव वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। बता दें कि पटना के राजीवनगर इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। बीते दिन रविवार को हुए बवाल को देखते हुए आज सोमवार को भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।साथ ही इलाके में धारा 144 भी लागू की गई है।
आपको बता दें इसी बीच पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ चक्का जाम भी किया था लेकिन पुलिस टीम ने सभी को खदेड़ दिया। सोमवार सुबह DM चंद्रशेखर ने कहा था कि धारा 144 का उल्लघंन करने के आरोप में जाप प्रमुख पप्पू यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।