होम आइसोलेशन में गए NHM कर्मियों पर होगा FIR , बर्खास्त करने का आदेश जारी

 होम आइसोलेशन में गए NHM कर्मियों पर होगा FIR , बर्खास्त करने का आदेश जारी

बिहार सरकार ने आइसोलेशन में गए संविदा कर्मियों के साथ कड़ाई से पेश आने का आदेश जारी करते हुए उन्हें तत्कात बर्खाश्त करने के आदेश जारी कर दिए है. विपदा की इस घडी में बहिष्कार करने वाले कर्मियों पर उनकी पहचान कर FIR भी दर्ज करने के आदेश दिए गए है.

बता दें कि होम आइसोलेशन में गए एनएचएम के 27 हजार कर्मियों को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य समिति के ईडी मनोज कुमार ने बिहार के सभी डीएम, एसपी और सिविल सर्जन को आदेश की प्रति भेज दी है. सिर्फ यही नहीं, कार्य बहिष्कार करने वाले संविदा कर्मियों की पहचान कर उनपर FIR का आदेश भी जारी किया गया है.

ईडी ने अपने पत्र में सभी जिले के डीएम, एसपी और सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि एनएचएम के कर्मियों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की जाए और उनके साथ कोई नरमी पेश ना की जाए. आज से ही बिहार के करीब 26 हजार एनएचएम कर्मचारी होम आइसोलेशन में चले गए हैं. स्वास्थ्य बीमा, सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर इनलोगों ने कार्य बहिष्कार किया है. इसके पूर्व ये सभी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे थे. इसके लिए सरकार को इनलोगों ने 12 मई तक अल्टीमेटम दिया था.

उधर होम आइसोलेशन में गए एनएचएम की वापसी के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपील की थी. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में अगर उन्होंने कार्य बहिष्कार किया तो राज्य में बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी. सरकार उनकी सभी मांगों को लेकर काफी गंभीर है साथ ही उन्हें पूरा किए जाने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा.

संबंधित खबर -