पटना सिटी में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची
पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली रोड मठ के नजदीक रविवार की शाम एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान फैक्ट्री में रखा गया लाखों का कच्चा माल जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग कैसे लगी इसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि महुली मठ के नजदीक एक प्लास्टिक की फैक्ट्री है। रविवार होने के कारण आज फैक्ट्री बंद थी। रविवार की शाम फैक्ट्री से कुछ लोगों ने तेजी से धुआं निकलते हुए देखा। इस बात को लेकर आप पास के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आपको बता दें लोगों ने ही इस बात की सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।हालांकि, आग लगने के कारण पूछे जाने पर स्थानीय लोगों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।