बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग 8 परिवारों के घर जलकर हुए राख

 बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग 8 परिवारों के घर जलकर हुए राख

जंदाहा प्रखंड के बिशुनपुर वेदौलिया पंचायत के भथाही गांव में मंगलवार की सुबह 3:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आठ परिवारों के आशियाने उजड़ गए। आशियाना उजड़ने के साथ ही बेघर हुए परिवार के सामने रहने पहनने की बात तो छोड़े एक समय के लिए घर में अनाज तक नहीं बचे। वही आग के आगोश में समाये आशियाने की दर्द की झलक घर के छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर भी देखने को मिला। बताया जाता है कि बिजली की शार्ट सर्किट के कारण जय मंगल सहनी के घरों में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विपत सहनी,अजय सहनी, विजय सहनी,अविनाश सहनी, विक्रम सहनी, धर्मेंद्र सहनी एवं लालमोहन सहनी के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। झोपड़ी नुमा घर रहने के कारण जल्द ही सभी घर आग में स्वाहा हो गए ।

घटना के समय अधिकांश लोग घरों में सो रहे थे। एकाएक लगी आग से सभी घर जलकर राख हो गई। इस कप कपाती ठंड में सिर छुपाने के लिए परिवारों के पास आग ने एक भी जगह नहीं छोरी। वही मुनिया देवी ने बताई की कल उन्होंने लोन लेकर ₹75000 घरों में रखी थी नगदी समेत घरों में रखा हुआ जेवर, कपड़ा, अनाज, बर्तन इत्यादि सभी सामान जलकर राख हो गई । वही नीलम देवी ने बताई की उसके घरों में भी रखा हुआ सारा सामान एवं ₹10000 भी जलकर राख हो गई। यही नहीं जो परिवार मजदूरी कर अपने बाल बच्चे का भरण पोषण करते थे उस परिवारों के बीच अब सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है कि आखिर वे इस कब कपाती ठंड में सिर ढकने के लिए आशियाना का निर्माण करेंगे या फिर अपने बाल बच्चों के लिए भोजन का प्रबंध वही घर को आग की राख में देख कई परिवारों के आंसू नहीं रुक रही

संबंधित खबर -