बोरिंग कैनाल रोड में fbb के पिछले हिस्से में आग:तेज धुआं देख बुटीक स्टाफ दौड़ा, फायर अलार्म पर भागे कस्टमर-स्टाफ

 बोरिंग कैनाल रोड में fbb के पिछले हिस्से में आग:तेज धुआं देख बुटीक स्टाफ दौड़ा, फायर अलार्म पर भागे कस्टमर-स्टाफ

पटना के ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड में लक्ष्मी इन्क्लेव है। इस बिल्डिंग में ग्राउंड से चौथे फ्लोर तक फैशन बिग बाजार है। आज मंगलवार की शाम 5:30 बजे के करीब इसके बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। सिर्फ धुआं उठ रहा था। बिजली के पैनल में आग लगी थी। तुरंत बिल्डिंग का मेन लाइन काट दिया गया। आग इसके पिछले जिससे में लगी। इसी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर अलग-अलग कंपनियों के ऑफिस हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शाम 5:30 बजे के बाद अचानक बेसमेंट से धुआं निकलने लगा। तेज धुआं निकलता देख बेसमेंट में स्थित बुटीक का स्टाफ हरकत में आया। उसने सभी को खबर किया। फिर fbb के स्टोर मैनेजर हरि ओम हरकत में आए। फायर ब्रिगेड को कॉल करने के साथ ही अपने स्टोर से सभी कस्टमर्स और स्टाफ को बाहर निकाला। बिल्डिंग का फायर अलार्म बजाया। साथ ही खुद से 4 फायर एक्सटिंगिशर का इस्तेमाल किया।

उधर सूचना मिलने के चंद मिनटों के बाद फायर ब्रिगेड की टीम, एसकेपुरी थाना की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। करीब 40 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही। बाहर में रोड की तरफ लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। इस बीच आग पर काबू पा लिया गया था।

संबंधित खबर -