पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में हुई फायरिंग, मतदान के दौरान हुआ बवाल

 पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में हुई फायरिंग, मतदान के दौरान हुआ बवाल

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आज बवाल हुआ है। मतदान के दौरान फायरिंग हुई। पत्थर बाजी की भी घटना सामने आई है। कॉलेज परिसर के अंदर कई राउंड फायरिंग से छात्रों में दहशत फैल गई । छात्रों में डर पैदा हो गया । बता दें कि विवि के विभिन्न केंद्रों पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था।

फायरिंग का आरोप हॉस्टल में रहने वाले लड़कों पर लगा है। पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। पटना विश्‍वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 24395 छात्र-छात्राओं को मतदान का अधिकार मिला था। इनमें कितने लोगों ने मत का इस्‍तेमाल किया, यह थोड़ी देर में सामने आ जाएगा। नतीजे रात में आने की संभावना है।

वही चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। छात्रों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, फायरिंग की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं।

संबंधित खबर -