पटना में कोरोना से पहली मौत, 15 नए पॉजिटिव लोगों में एक साल का बच्चा भी
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में रविवार को कोरोना से 45 साल की एक महिला की मौत हो गई. जुलाई के बाद यह पहला मौका है जब संस्थान में कोरोना संक्रमण से कोई मौत हुई है. मृत महिला फुलवारीशरीफ इलाके के मानस मार्ग मोहल्ले की रहने वाली थी. सबसे चिंताजनक पहलू ये है कि रविवार को पटना में 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें एजी कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के एक साल के बच्चे समेत सात लोग शामिल हैंं.
संक्रमितों में एक 7 साल की बच्ची भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम रिपोर्ट आने के तुरंत बाद एक दिन में 9 लोगों की रिपोर्ट देने वाली निजी लैब और पीड़ित परिवार के पास पहुंची. परिवार के 12 दूसरे सदस्यों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं. पटना में जो 15 संक्रमित मिले हैं इसमें 8 महिलाएं और 7 पुरुष हैं. इनमें एजी कॉलोनी के साथ पटेल नगर के दो के अलावा एक- एक फतुहा बिहटा पैंनाल , बंगाली टोला आशियाना- दीघा, पंचमुखी मंदिर और भूतनाथ आश्रम रोड के लोग शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह द्वारा संक्रमितों की पुष्टि की गई है.