इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ग्रिड लगाने का पहला चरण इस साल के अंत तक सूनियोजित-अथर एनर्जी

 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग ग्रिड लगाने का पहला चरण इस साल के अंत तक सूनियोजित-अथर एनर्जी

इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी ने कहा है कि उसकी 135 गंतव्यों पर चार्जिंग ग्रिड लगाने की योजना का पहला चरण इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसकी 2022 तक देशभर में 6,500 वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाने की योजना है। हीरो मोटोकॉर्प समर्थित बिजली चालित वाहन क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी के फिलहाल अखिल भारतीय स्तर पर 150 तेज चार्जिंग स्टेशन हैं। इनमें से 37 चार्जिंग स्टेशन बेंगलुरु में और 13 चेन्नई में है।



कंपनी के द्वारा कहा गया कि इन चार्जिंग नेटवर्क का इस्तेमाल सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया और इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा इससे अथर के 450 एक्स स्कूटर को 10 मिनट चार्ज करने के बाद 15 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

अथर एनर्जी के मुख्य कारोबार अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, ‘बेंगलुरु और चेन्नई में ग्रिड को सुगमता से अपनाया गया है। हमारा मानना है कि जिस भी बाजार में हम अपने उत्पाद पेश कर रहे हैं वहां आसान पहुंच वाला चार्जिंग ढांचा होना सबसे महत्वपूर्ण है।’

संबंधित खबर -