First Phase Voting: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले चरण में चारों सीट पर जीत का किया दावा
देश के 21 राज्यों में आज शुक्रवार 19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण का मतदान हो रहा है । इनमें बिहार की चार सीटों पर भी वोटिंग जारी है । इसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों के अपने-अपने जीत के दावे हैं । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि चारों सीट पर हमारी भारी मतों से जीत होगी । जनता पीएम मोदी के झूठे वादों से तंग आ चुकी है । सभी लोग मौजूदा सरकार से गुस्से में हैं ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि “हम आज पहले चरण में सभी 4 सीटों पर जीत रहे हैं । हमें जो फीडबैक मिला है उससे हमलोग आश्वस्त हैं । बिहार के लोग वर्तमान सरकार से नाराज हैं । नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया । फिर 2019 में जो वादा किया उसे भी पूरा नहीं किया । अब 2024 में भी वादा कर रहे हैं, जनता सब समझ रही है । हमारे वोटरों में कोई कंफ्यूजन नहीं है । सभी को पता है कहां वोट करना है । स्थानीय मुद्दे हावी हैं। मजबूती के साथ फर्स्ट फेज के चारों सीट जीत रहे हैं”।
वही राहुल गांधी के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सही कहा है । बीजेपी के नेता जो कह रहे हैं उसको लोग देख रहे हैं, मोदी जी की जो गारंटी है । वह पानी में लिखाई जैसी है । टीएमसी के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि ये बंगाल का मामला है । वहीं सीएम के चुनावी सभा के लिए निकलने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज चुनावी सभा के लिए निकले हैं, सही है अच्छा नहीं लग रहा था कि वह घर में बैठे हैं । उनका हम सम्मान करते हैं ।