देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख मरीज़ ठीक

 देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख मरीज़ ठीक

भारत में पहली बार एक दिन में कोविड-19 के एक लाख से अधिक मरीज़ ठिक हुए हैं, देश में स्वस्थ होने वालो की संख्या बढ़ रही है और सक्रिय रोगियों की संख्या घट रही है स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार अब तक 1.60 फीसदी रोगियों (88.935) की मृत्यु हो चुकी है, जबकी 80.86 फीसदी रोगी ठिक हो चुके हैं | 17.54 फिसदी रोगियों का उपचार चल रहा है |  

सक्रिय मरीजों कि संख्या दस लाख से नीचे  हुई

चौबीस घंटे में सक्रिय रोगियों कि संख्या में 27,438 की कमी आई है |इनकी संख्या दस लाख से नीचे 9,75681 तक आ गयी है | पिछले कई दिनों में सक्रिय रोगियों कि कमी का रुझान भी दूसरा सकारात्मक संकेत है |

मंगलवार को मरीजों में रिकॉर्ड कमी दर्ज की गयी है | पिछले 24 घंटो के दौरान 74903  नए रोगी मिले हैं |

AB BIHAR NEWS “सच कि तलाश ,सच्ची खबर “

संबंधित खबर -