बाढ़ का कहर : समस्तीपुर के निचले इलाकों में भरा गंगा का पानी, लोग ऊंचे जगहों पर करने लगे पलायन

बिहार के समस्तीपुर जिले में बाढ़ से लोग तबाह हो गए हैं। जिले के मोहिउद्दीनगर, मोहनपुर व विद्यापतिनगर के निचले इलाकों में गंगा नदी का पूरा पानी भर गया है। जिससे जन – जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग ऊंचे स्थानों की ओर नाव से पलायन कर रहे हैं।पिछले 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर 10 सेंटीमीटर और बढ़कर 47.73 मीटर पर पहुंच गया है।जो कि खतरे के निशान 45.50 मीटर से 2 मीटर 23 सेंटीमीटर ऊपर है।
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि जलस्तर की वृद्धि-दर में कमी आयी है। पहले यह प्रति घंटा एक सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ रहा था, अब यह लगभग प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर के हिसाब से चढ़ रहा है। वही, मोहिउद्दीननगर-पतसिया पीडब्लूडी सड़क के कुरसाहा पुल पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है।

आपको बता दें कि मोहनपुर और मोहिउद्दीननगर की 3 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। समस्तीपुर के कल्याणपुर में बागमती नदी में उफान गई।लोग ऊंचे स्थानों की ओर नाव से पलायन कर रहे हैं। उधर शिवहर और सीतामढ़ी बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। शिवहर में जलस्तर खतरे के निशान से 7सेंटीमीटर उपर है।