बिहार में बेतिया, मोतिहारी, अररिया समेत कई जिलों में नदियों में उफान, सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं लोग

 बिहार में बेतिया, मोतिहारी, अररिया समेत कई जिलों में नदियों में उफान, सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं लोग

बिहार के कई जिलों में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है। बेतिया, मोतिहारी, अररिया समेत कई जिलों में नदियां उफान पर है। लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। समस्तीपुर और बक्सर में गंगा उफान पर है। वहीं, बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलजमाव भी हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

आपको बता दें मोतिहारी में सुरक्षित स्थान की ओर जाते लोग। नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी घुस गया है। मोतिहारी के लालबकेया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद सुरक्षित स्थान की ओर लोग जा रहे है। वही सीतामढ़ी में बागमती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। निचले इलाकों में प्रशासन अलर्ट पर है।

इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी उफान पर है। जलस्तर काफी बढ़ गया है। पटना के दानापुर इलाके में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव हो गया है। बगहा में गंडक का पानी कई गांव में घुस गया है। लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। समस्तीपुर में भी गंगा उफान पर है। जलस्तर काफी बढ़ गया है।

संबंधित खबर -