चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव को झटका, डोरंडा कोषागार केस में कोर्ट ने खारिज की याचिका
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में बड़ा झटका लगा है। बीते दिन बुधवार को इस मामले में CBI कोर्ट में बचाव पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया। बचाव पक्ष ने फिजिकल बहस के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी।सीबीआई ने कहा था कि जब उनकी तरफ से वर्चुअल बहस हो सकती है तो बचाव पक्ष वर्चुअल बहस क्यों नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें: हाजीपुर में किसने घर में घुस कर मारी गोली, अपराधी CCTV में कैद
बता दें कि कोर्ट ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद याचिका को खारिज कर दिया।सीबीआई कोर्ट ने कहा कि बचाव पक्ष की ओर से अधिकतम 5 पक्षकार कोर्ट में उपस्थित हो सकेंगे।वही,चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने डे-टू-डे सुनवाई करने का आदेश CBI की विशेष अदालत को दिया है।
जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि सीबीआई की ओर से जो दस्तावेज अदालत में सौंपे गए हैं उसके आधार पर एक बार फिर लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि केस अब अंतिम स्टेज में है। साथ ही इस मामले में सीबीआई की ओर से बहस पूरी हो गई है। बचाव पक्ष को अपनी सफाई देने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद जज फैसला सुनाएंगे।