दरभंगा में खुलेगा फुटबॉल स्मॉल सेन्टर, नेहरू स्टेडियम को स्थल के रूप में किया गया चिन्हित

 दरभंगा में खुलेगा फुटबॉल स्मॉल सेन्टर, नेहरू स्टेडियम को स्थल के रूप में किया गया चिन्हित

दरभंगा–जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “खेलो इण्डिया” के तहत दरभंगा में फुटबॉल विधा हेतु स्मॉल सेन्टर की स्वीकृति मिली है, जिसके लिए लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम को स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नामांकन हेतु जन्मतिथि 01 जनवरी 2024 को 8 वर्ष एवं अधिकतम 14 वर्ष होनी चाहिए तथा जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम/मान्यता प्राप्त बोर्ड के विद्यालय प्रधान/विधिक संस्थान द्वारा निर्गत होना चाहिए।उन्होंने कहा कि उक्त केन्द्र में अण्डर – 14 आयु वर्ग के 30 छात्र-छात्रा गैर-आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, इसके लिए बिहार राज खेल प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षक प्रतिनियुक्ति कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षक तरुण प्रकाश के देख-रेख में 12 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11:00 बजे नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण का चयन रखा गया है, जिसमें अण्डर-14 आयुवर्ग के सभी बालक/बालिका भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त सेन्टर का विधिवत उद्घाटन 14 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में पंचायत स्तर पर छिपी खेल प्रतिभागियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने हेतु गैर-आवासीय योजना प्रारंभ की गई है इसमें चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षण के निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं प्रशिक्ष प्रशिक्षणोंपरांत अपने निवास स्थल पर चले जाएंगे।

संबंधित खबर -