विदेशी निवेशकों ने 23,663 करोड़ फरवरी माह में घरेलू बाजार में निवेश किये

 विदेशी निवेशकों ने 23,663 करोड़ फरवरी माह में घरेलू बाजार में निवेश किये


भारतीय घरेलू बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। चालू कैलेंडर वर्ष में लगातर दूसरे फरवरी महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआइ) शुद्ध निवेशक बने हुए है। पाॅजिटिव सेंटीमेंट्स और घरेलू कंपनियां आम बजट को लेकर तीसरी तिमाही का रिजर्ट अच्छे रहने के बीच भारतीय बाजारों में एफपीआइ ने फरवरी महीने में 23663 करोड़ रूपये का निवेश किया है।

एफपीआई ने 1-26 फरवरी महीने में 25787 करोड़ रूपये निवेश किए। उन्होंने 2124 करोड़ रूपये की निकासी डेट या बाॅन्ड से की है। इस तरह से भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों का शुद्ध निवेश 23,663 करोड़ रूपये रहा। एफपीआई ने इस वर्ष पिछले महीने जनवरी में 14,649 करोड़ रूपये शुद्ध रूप से डाले थे।
कोटक सिक्योरिटीज उपाध्यक्ष रूस्मिक ओझा ने बताया कि आम बजट और कंपनियों के तिमाही रिजर्ट अच्छे होने के वजह से इस वर्ष फरवरी महीने में एफपीआई निवेश में तेजी आयी है।

सेंसेक्स की शीर्ष नौ कंपनीयों में 2,19,920.71 करोड़ रूपये की माकेट कैप गिरावट बीते सप्ताह हुई थी। तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट सेंसेक्स में पिछले सप्ताह दर्ज की गयी है। दस शीर्ष कंपनीयों में से पिछले हफ्ते सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।


टीसीएस का 81,506.34 मार्केट कैप घटकर 10,71,263.77 करोड़ हुआ। एचडीएफसी बैंक 2,202.12 मार्केट कैप घटकर 8,45,552.53 करोड़ रूपये पर आ गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर में 11,536.32 करोड़ रूपये के मार्केट कैप में कमी आई है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -