फतुहा इंडस्ट्रीयल एरिया सीमेंट गोदाम से विदेश शराब 39 लाख का बरामद
पटना जिले के अंतर्गत फतुहा मंे गत् गुरूवार को उत्पाद विभाग द्वारा की गई इंडस्ट्रीयल एरिया सीमंेट गोदाम में छापेमारी के दौरान 490 पेटी (4350 लीटर) शराब बरामद की गयी। जब्त शराब की कीमत करीब 39 लाख रूपये आंकी जा रही है। छापेमारी के दरम्यान् इस धंधे में लिप्त सन्नी नामक युवक को पकड़ा गया है। वहीं पितांबरपुर फोरलेन के नजदीक फतुहा थाने की पुलिस द्वारा पिकअप से बीस लाख की शराब बरामद हुई है। धंधेबाजों की एक बाइक को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
डीएम के आदेश पर पिछले दो दिनों से शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू हुआ है। छापेमारी अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने बंद पड़े इंडस्ट्रीयल एरिया सीमेंट गोदाम में छापेमारी की। मौके से हिरासत में लिये गये सन्नी कुमार नामक युवक से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। जब्त की गई शराब महंगे ब्रांड की है।
इस बड़े पैमाने पर शराब तस्करी के मामले में बडे़ रैकेट के होने की आशंका है। इस शराब तस्करी में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे जानने का प्रयास उत्पाद विभाग की टीम कर रही है। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक इस शराब तस्करी मामले में उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ के उपरांत इस धंधे में लिप्त बड़े तस्करों का खुलासा कर सकती हैं। शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई होने से इस धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मचा है। इससे पूर्व उत्पाद विभाग की टीम ने बाइपास थाने के तहत मुर्गी दाना गोदाम से एक करोड़ रूपये की शराब बरामद की थी।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।