पुराने विवादों को भुला फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बने रमेश पोवार
रमेश पोवार को एक फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। अब हेड कोच रमेश पोवार महिला क्रिकेट टीम के दूसरी पारी का आगाज करेंगे। उन्होंने कल यानी मंगलवार को कहा कि अभी उनके दिमाग में कोई लक्ष्य नहीं है। फिलहाल वह चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी हर मैच में सुधार करें।
रमेश पोवार पहले वर्ष 2018 में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बनाया गया था। उस समय टी -20 वर्ल्ड कप का मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जा रहा था, जिसमे कुछ विवाद निकल कर सामने आये थे। इसी दौरान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज से पोवार का मतभेद सामने आया था, जिसके कारण उन्हें टीम के कोच से हटा दिया गया।
हालांकि कप्तान मिताली राज और कोच पोवार ने अपने मतभेद पर कहा है कि वह इससे पीछे छोड़ चुके हैं। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को मिताली राज के कप्तानी में 7 साल बाद कोच रमेश पोवार के मौजूदगी में पहला टेस्ट मैच खेलना है। देखना है इस मैच में कोच पोवार अपनी कैसी भूमिका निभाते हैं।
पिछले 24 घंटे में क्या रहा कोरोना का हाल
कोच रेमश पोवार ने इंग्लैंड के दौरे से पहले ही प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि सच कहूं तो मेरे दिमाग में अभी कोई लक्ष्य नहीं है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मैं तो बस यही चाहता हूं कि खिलाड़ी अपने खेल में और अच्छा करें। आप सब नाम कमाने और लक्ष्य हासिल करने के लिए नहीं आते हैं। सही समय आने पर ये सब अपने आप हो जाता हैं। कोच पोवार को अपने टीम पर विश्वास है कि इस बार टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।