पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का नया अवतार, ‘रॉबिनहुड’ के बाद अब ‘कथावाचक’ बन चर्चा में आए
बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय एक बार फिर से सुर्खियों बने हुए हैं। इस बार वे एक नया अवतार ‘कथावाचक’ के में नजर आ रहे हैं। गुप्तेश्वर पांडेय ने एक बैनर के माध्यम से श्रीमद भागवत वचन अमृत की जानकारी साझा की। उस बैनर में जहां एक तरफ राधा कृष्ण की तस्वीर लगाई गई है।वही, दूसरी तरफ गुप्तेश्वर पांडेय की तस्वीर लगी है। इसके साथ ही कथा की अवधि ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी से हरि इच्छा तक बताई गई है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वह सुर्खियों में रहे हों या अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई हो। इससे पहले भी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी नौकरी से वीआरएस ले ली थी और बिहार डीजीपी के पद से इस्तीफा देने के बाद जेडीयू की सदस्यता ले ली थी। लेकिन, टिकट नहीं मिला तो वह चुनाव नहीं लड़ सके। अब वो कथावाचक बन गए हैं।
बांका में फिर हुई लूट की घटना, बैंक से इतने रूपये लेकर भागे
आपको बता दें कि बैनर में यह भी बताया गया है कि इस कथा का प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। बैनर के अंत में जूम आईडी और उसका पासवर्ड भी दिया गया है। जो लोग भी इस कथा को सुनना चाहते हैं वे इस आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हैं।