नौबतपुर बाजार के पूर्व मुखिया व वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता का. बृजभान प्रसाद पर जानलेवा हमला घोर निंदनीय
दोषियों की अविलंब पहचान कर कार्रवाई करे प्रशासन।
पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता व नौबतपुर बाजार के पूर्व मुखिया का. बृजभान प्रसाद पर गोलियों से हमला कर जानलेवा कार्रवाई की भाकपा के जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार ने घोर निंदा किया है और प्रशासन से दोषियों की अविलंब पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि कल 11 फरवरी के शाम को अपराधियों ने नौबतपुर बाजार में का. बृजभान प्रसाद, जो भाकपा के पिछले पच्चासों वर्ष के सदस्य व नेता हैं। वे नौबतपुर बाजार पंचायत के पूर्व मुखिया भी रहे हैं और आज भी समाज में अन्याय के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं, पर गोली चला जानलेवा हमला किया है। गोली सीना के बगल में लगी और उन्हें गंभीर हाल में एम्स में भर्ती किया गया है।
का. कुमार ने बताया कि वे नौबतपुर के वरिष्ठतम पार्टी साथियों में एक हैं। उन जैसे सामाजिक व सक्रिय कम्युनिस्ट नेता पर जानलेवा हमला, शासकों की बेचैनी को जाहिर करता है साफ बताता है कि भाजपा- जदयू सरकार बनते ही अपराधी बेखौफ हो गये हैं। उन्होंने भाकपा पटना जिला परिषद की ओर से घटना की पूरजोर निंदा करते हुए दोषियों की अविलंब पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। उन्हें कहा कि गर अविलंब कार्रवाई नहीं होती है तो कम्युनिस्ट पार्टी भी चुप नहीं बैठेगी।
घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह से पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं का एम्स में ताता लगा रहा और सभी कामरेड का हाल जानते रहे। पार्टी जिला सचिवमंडल सदस्य का. वशिष्ठ कुमार, का. मोहन प्रसाद, का. राजकुमार एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य सह नौबतपुर सहायक अंचल सचिव का. निर्मल कुमार शोनू एम्स अस्पताल में कैंप किये हुए हैं।