पूर्व भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजों को गाइड करने के लिए राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की दी सलाह

 पूर्व भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजों को गाइड करने के लिए राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की दी सलाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को कंगारू टीम के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 36 रन ही बना सकी। मोहम्मद शमी चोटिल होने के चलते बल्लेबाजी नहीं कर सके। बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई को तुरंत राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजना की सलाह दे डाली है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘बीसीसीआई को जल्द ही द्रविड़ को टीम की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया भेज देना चाहिए। इन कंडिशंस में हिलती हुई गेंदों को कैसे खेलना है यह उनसे बेहतर कोई नहीं बता सकता है। उनकी मौजूदगी टीम इंडिया को नेट सेशन में जबर्दस्त बोस्ट देगी। किसी भी केस में, एनसीए पिछले 9 महीनों से कोविड की वजह से बंद है, जिसके चलते उनके पास बहुत कम कुछ करने को है। बोर्ड द्रविड़ का सही इस्तेमाल नेशनल टीम के खिलाफ उनकी सेवाएं लेकर कर सकता है।’

PLEASE DO LIKE, SHARE AND COMMENT

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198436

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t03n

संबंधित खबर -