पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में शिफ़्ट हुए

 पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में शिफ़्ट हुए

यूपी में लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में पूर्व मंत्री सह सपा नेता आजम खान तबियत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टर के मुताबिक उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया है। इस कारण उन्हें चार लीटर की जगह दस लीटर ऑक्सीजन की आवष्यकता हो रही है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम का ईलाज क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। आजम खान के पुत्र अब्दुलाह का स्वास्थ्य ठीक है।
आपको मालूम कि पूर्व मंत्री सह सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हे बेहतर ईलाज के लिए रविवार को सीतापुर जेल से कड़ी निगरानी में लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी उनके साथ लखनऊ भेजी गयी थी।
सीतापुर जेल के अधीक्षक ओमकार पाण्डेय ने कहा कि ऑक्सीजन लेवर सपा सांसद आजम खान का 90 तक आ गया था। उन्हें सांस लेने की समस्याओं का सामना करना पड़ करना पड़ रहा था। लेकिन वे लखनऊ जाने के लिए मना कर रहे थे। लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्हें समझाया गया तब वे लखनऊ जाने के लिए तैयार हुए। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी कोरोना संक्रमित है ऐसे में उन्हें भी लखनऊ के मदांता हॉस्पिटल में लाया गया है।
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान एवं उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में इस साल 27 फरवरी 2021 से बंद है। बीते अप्रैल महीने की 29 तिथि को अधीक्षक ओमकार पाण्डेय ने कोरोना का एण्टीजन टेस्ट पिता एवं पुत्र का कराया था। इसके बाद कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया है। जिसमें सपा सांसद आजम खान एवं उनके पुत्र अब्दुल्ला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -