जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लोक-लाज वाले बयान पर पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार
संसद के मानसून सत्र में गुरुवार को लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पारित हो गया I इस दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुआ I जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला I वहीं. ललन सिंह के आरोपों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया I उन्होंने कहा कि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बताना चाहूंगा कि चारा घोटाले की CBI जांच में ललन सिंह हमारे साथ थे I लालू यादव और अन्य को दोषी ठहराया गया I क्या हुआ है? ये ‘लोक-लाज’ क्या हैI इसे कहते हैं अवसरवादिता की पराकाष्ठा I
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गृह मंत्री ने प्रभावशाली भाषण दिया I उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे महत्वपूर्ण सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा से भागते हैं और कार्यवाही में बाधा डालते हैं I केजरीवाल सरकार की सच्चाई आज सामने आ गई I बता दें कि दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक 3 अगस्त को लोकसभा में पारित हो गया I अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा I लोकसभा में बिल पर चर्चा का जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया I
आपको बता दें इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके सहित अन्य विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया I अमित शाह के जवाब के बाद विपक्ष ने सदन से विरोध के रूप में वॉकआउट किया I वही संसद भवन में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है I उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होगी लेकिन वो खुद 70 हजार करोड़ के आरोपियों को अपने साथ कर लिया I लोक-लाज होनी चाहिए I