पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला, JDU में टूट पर दिया बड़ा संकेत
बिहारशरीफ के पटेल नगर के सामुदायिक भवन में BJP पार्टी के द्वारा बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया I केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल पूरा होने पर BJP पार्टी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था I इस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला I उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार के कार्यकर्ताओं में बहुत बेचैनी है I विधायक में भी बहुत बेचैन हैं I इनका जो पूरा का पूरा महागठबंधन है उसमें जिस प्रकार आपस में पकड़ होनी चाहिए वैसा नहीं है जैसा पकड़ NDA में है I JDU में कुछ तो बचा ही नहीं है I
आपको बता दें RJD के स्थापना दिवस के सवाल पर RCP सिंह जमकर बोले I उन्होंने कहा कि आज की तारीख में लोकसभा में RJD का एक भी सांसद नहीं है I आगे क्या रहेगा? बिहार में 40 सीट है I नीतीश कुमार बोलते हैं कि 7 पार्टियां हैं I सात पार्टियां में से मांझी को पार्टी से निकाला दिया, वो चले गए I अब 6 पार्टी बची I नीतीश कुमार पहले तय कर लीजिए कितना कितना सीट पर लड़िएगा, मैं तो बता रहा हूं कि जब लड़ने जाएंगे तो पहले दिन ही घमासान होगा कि कौन सीट पर कौन लड़ेगा I एक बात और जान लीजिए RJD का वोट जेडीयू में कभी ट्रांसफर नहीं होगा I
BJP नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति RJD के खिलाफ रही है I जब आप वोट मांगने जाएंगे जो RJD के कार्यकर्ता भूल गए हैं I उसको पता है इसलिए RJD का वोट JDU को ट्रांसफर नहीं होगा I वहीं, RCP सिंह ने कहा कि बिहार में BJP की ताकत बढ़ रही है I नीतीश कुमार पलटी मार फिर BJP में जाएंगे I आज BJP को नीतीश कुमार की क्या जरूरत है? जिनके 43 विधायक हैं और JDU के पास 75 विधायक हैं वो उनको कहा कि आप मुख्यमंत्री बन जाइए I उसके बाद क्या बचता है I जानबूझकर इसलिए इस तरह का शगूफा छोड़ते रहते हैं कि जिससे RJD को दबाव में रखे I