पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने इंडिया की तारीफ, शहबाज सरकार को कहा गुलाम

 पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने इंडिया की तारीफ, शहबाज सरकार को कहा गुलाम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार रैलियां कर मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी दौरान में शनिवार को उन्होंने एक वर्चुअल रैली की और अपने समर्थकों को संबोधित किया। अपने सपोर्टर्स से बात करते हुए एक बार फिर इमरान खान ने एक तरफ जहां शहबाज शरीफ सरकार की जमकर आलोचना की, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय विदेश नीति की खूब तारीफ की।

आपको बता दें इंडिया की विदेश नीति की मिसाल देते हुए उन्होंने पाकिस्तान सरकार को ‘गुलाम’ तक कह दिया। इमरान खान जब से सत्ता से बेदखल हुए हैं तब से वह कई मौकों पर भारत की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने ने कहा, ‘अफसोस है कि मुझे हर बार हिंदुस्तान की मिसाल देनी पड़ती है, वह हमारे साथ ही आजाद हुआ था, सिर्फ उस मुल्क के फैसले और विदेश नीति देख लें, वहां आजाद विदेश नीति है।वह खड़ा हो गया कि हम रूस से तेल खरीदेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा हमारा अमेरिका के साथ गठबंधन है क्वाड में लेकिन तेल हम रूस से लेंगे क्योंकि हमारे लोगों को सस्ते तेल की जरूरत है। हम अपने लोगों पर महंगाई का बोझ नहीं डाल सकते। उनके इस फैसले से अमेरिका नाराज भी हुआ, लेकिन आखिरकार अब अमेरिका को उसका फैसला मानना पड़ा है।’

इमरान खान ने भारत की तारीफ करने के बाद शहबाज शरीफ सरकार को कोसना शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘हमने भी यही किया था, लेकिन ये गुलाम जो ऊपर बिठाए गए हैं, जो साजिश के तहत आए हैं, सात महीने हो गए इनको शर्म नहीं आई कि लोग महंगाई में डूब गए हैं लेकिन इन्होंने रूस से तेल नहीं लिया।’

संबंधित खबर -