पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 साल की उम्र में दिल्ली के सैन्य अस्पताल में निधन
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखजी का दिल्ली के सैन्य अस्पताल सोमवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। ट्वीट के द्वारा उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी। प्रणम मुखजी को सैन्य अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
प्रणव मुखर्जी के मस्तिष्क की सर्जरी की गई थीं। सर्जरी के बाद मुखर्जी के फेफड़े में संक्रमण की शिकायत थी। प्रणव मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत देष के 13 वें राष्ट्रपति पद नियुक्त थे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के द्वारा कहा कि उनके निधन का समाचार सुनकर हृदय को आधात पहुंचा। उनके परिवार, मित्रजनों एवं देषवासियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा भारतवर्ष शोक में डूबा हुआ है। ‘भारत, भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोकाकुल है। उन्होंने एक अमिट छाप हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर छोड़ी है।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन से भारत देस बहुत ही दुखी है। मैं उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करने में खुद को देस के साथ जोड़ता हूँ। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।