पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नीतीश – तेजस्वी पर बोला हमला, कही ये बात…

 पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने नीतीश – तेजस्वी पर बोला हमला, कही ये बात…

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा इन दिनों चर्चा में हैं I कुछ दिन पहले अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में थे I वहीं, आज गुरुवार को मंत्री नागमणि औरंगाबाद पहुंचे हुए थे I इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला है I

उन्होंने कहा कि जिस राज्य की सरकार अपने राज्य के नागरिकों को उनके फंडामेंटल अधिकार की पूर्ति नहीं कर सकती उसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है I आज बिहार के नौजवान देश के विभिन्न हिस्सों में बिहारी के नाम पर पीटे जा रहे हैं और सरकार चैन की नींद सो रही है I नागमणि कुशवाहा ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में कुल आबादी की 30% बिहारी हैं I बिहार में अभी तक जितनी सरकारें बनी सबने सिर्फ और सिर्फ राजनीति की है, उन्हे बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है I बिहार की दुर्दशा में कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार का अहम रोल है I

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है I किसानों को उनके उपज की सही कीमत नहीं मिल रही है I राज्य में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है I इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार में माइंस और मिनरल्स नहीं है ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि राज्य के शिक्षित बेरोजगार नौजवान को 25 से 50 लाख तक की पूंजी मुहैया करा कर उन्हें किसानों द्वारा उत्पादित फल, सब्जी, फिशरी और पोल्ट्री के साथ-साथ अन्य लघु उद्योग एवं व्यवसाय से जोड़कर पलायन को रोकें लेकिन यह नहीं किया जा रहा है I

संबंधित खबर -