पटना एयरपोर्ट पर कोरोना की रैंडम जांच के दौरान मुंबई के चार यात्री पाॅजिटिव पाए गए

 पटना एयरपोर्ट पर कोरोना की रैंडम जांच के दौरान मुंबई के चार यात्री पाॅजिटिव पाए गए


राज्य में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कोरोना बढ़ोतरी से परेशानियों में बढ़ गई है। पटना एयरपोर्ट पर रैंडम जांच के दौरान मुंबई शहर से आए यात्री में चार कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों में एक यात्री इंडिगों विमान व बाकी अन्य तीन एयर इंडिया विमान से पटना पहुंचे है। पटना एयर पोर्ट पर कोरोना संक्रमितों की खबर मिलने से वहां पर हड़कंप मच गया। इसके बाद उस विमान से आए सभी यात्री को कोरोना जांच संघनता से की गई।


डाॅ विभा कुमारी सिविल सर्जन ने बताया कि तीन यात्री एयर इंडिया विमान में कोरोना संक्रमित पाए गए है। तीनों यात्री एक ही परिवार से है तथा राजधानी पटना के आशियाना नगर के निवासी है। इनमें दो महीला की उम्र चालीस वर्ष है, एक सदस्य की उम्र सतर वर्ष है। एक अन्य पुरूष कोरोना संक्रमित की उम्र चालीस वर्ष की है।
कोरोना संक्रमित पाए जाने पर तीनों होम quarantine हो गये है। जबकि एक अन्य जो कि परसा बजार का निवासी है उसे होटल अशोका में quarantine कराया गया है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -